कांकेर में दो हार्डकोर समेत 3 नक्सली गिरफ्तार, पुलिस ने IED के साथ बरामद किए 2000 के नोट
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सल आपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने 3 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो पर 8—8 लाख का इनाम घोषित था।
बता दें कि बीएसएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने उक्त कार्रवाई की है। पकड़े गए नक्सलियों में 16 लाख रुपये के 2 हार्डकोर नक्सली और 1 जनमिलिशिया सदस्य है। इनके पास से 8 किलो का आईईडी, वॉकीटॉकी समेत अन्य समान जब्त किया गया है।
कांकेर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम घोर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा क्षेत्र के केसोकोडी, गट्टाकाल व गोमे की ओर सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी।
Read More :-
उर्फी जावेद ने तोड़ दी सारी हदें, सड़क पर बिना ब्रा पहने ही निकल गई एक्ट्रेस, मच गया हंगामा !https://t.co/thwlWBaARx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2023
इसी दौरान केसोकोडी पहाड़ी—जंगल में 3 संदिग्ध व्यक्ति जवानों को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर जवानों ने पकड़ लिया। पकड़े गए नक्सली में पीलू राम आँचला जो कि उत्तर बस्तर डिवीजन कंपनी नंबर 5 सेक्शन ‘ए’ में डिप्टी कमांडर है।
वहीं रमेश पुनेम उर्फ बुधरु कंपनी नंबर 5 का सदस्य है और पुनऊ राम मंडावी नक्सली जनमिलिशिया सदस्य एवं सप्लाई टीम का सदस्य बताया जा रहा है। इसमें दो हार्डकोर नक्सलियों पीलू और रमेश पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
2 हजार रुपये के नोट भी बरामद
घेराबंदी कर पकड़े गए नक्सलियों के पास से पुलिस की टीम ने 6 हजार रुपये भी बरामद किये गए है। ये वहीं 2 हजार के नोट है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला लिया है। बरामद 2 हजार रुपये के नोटों की संख्या तीन है।
आईईडी एक्पर्ट है हार्डकोर नक्सली पीलू
पुलिस ने जिन दो हार्डकोर नक्सली को पकड़ा है, उसमें उत्तर बस्तर डिवीजन कम्पनी नम्बर 5 सेक्शन ‘ए’ डिप्टी कमांडर पीलू राम आँचला उर्फ सालिक आईईडी एक्सपर्ट है। जो जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किया करता था।
पीलू की निशानदेही पर चिलपरस मार्ग से 8 किलो का एक आईईडी बम व बिजली वायर बरामद किया गया है। वहीं हार्डकोर नक्सली रमेश पुनेम जो कम्पनी नम्बर 5 का सदस्य है वह बीजापुर में सीसी मेंबर कोसा का गनमैन भी रह चुका है।
Read More :-
IAS Interview question: खाना खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर जाता है ? 99% लोग नहीं जानते जवाब, आपके लिए जानना है जरूरीhttps://t.co/4E0bff6cnp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 18, 2023
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |