राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में किया ऐसा काम, जिसकी चर्चा पूरे देश में
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सोमवार को एक अनोखा अंदाज दिखा। उन्होंने ट्रेन में बैठकर 117 किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों व युवाओं से बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में पूछा।
Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit: बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक के परसदा गांव में सोमवार को ‘आवास न्याय सम्मेलन’ में शामिल होने के बाद राहुल गांधी बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए।
बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक के परसदा गांव में सोमवार को ‘आवास न्याय सम्मेलन’ में शामिल होने के बाद राहुल गांधी बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए।
इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेश बघेल, पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य नेता भी थे। कांग्रेस नेताओं ने स्लीपर कोच में यात्रा की।ट्रेन शाम पांच बजकर 50 मिनट पर रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।
ट्रेन के सफर में लोगों से घुल मिल गए राहुल
बिलासपुर से रायपुर के लिए 117 किलोमीटर की यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ट्रेन के स्लीपर कोच में यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उन्हें समाधान के लिए आश्वासन दिया।
राहुल गांधी ने एक महिला हॉकी खिलाड़ी से भी बात की। महिला खिलाड़ी ने उन्हें राजनांदगांव में ‘एस्ट्रो टर्फ’ हॉकी मैदान की खराब स्थिति के बारे में बताया। राहुल गांधी ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार से चर्चा करने का आश्वासन दिया।
बिलासपुर में जनसभा को संबोधित किया
राहुल गांधी ने बिलासपुर में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अपने शासनकाल में कई वादे पूरे किए हैं। उन्होंने बिजली बिल हाफ, किसानों के धान का 2500 रुपये और कर्ज माफी जैसे वादों का जिक्र किया।
Read More:
छुट्टी ब्रेकिंग: अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त, कलेक्टर ने जारी किया आदेशhttps://t.co/Qw6985IDzh
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 22, 2023
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ओबीसी समाज के लोगों को उनके अधिकार नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कराने से पता चलेगा कि किस वर्ग के कितने लोग हैं। इससे ओबीसी समाज को उनके अधिकार मिल सकेंगे।
वादों की याद दिलाई
इससे पहले राहुल गांधी ने बिलासपुर में कहा, “हमने आपसे 2-3 बड़े वादे 2018 में किए थे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वादों को पूरा नहीं कर सकती लेकिन हमने पूरे किए। “
बिजली बिल हाफ, किसानों के धान का 2500 रुपये और कर्ज माफी बड़ा वादा था, जिसे हमने पूरा किया। हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया। सरकार ने 42 हजार वैकेंसी भी निकाली।
राहुल ने कहा, “मैंने जैसे ही बटन दबाया तो हजारों करोड़ रुपये सीधे गरीब जनता के बैंक अकाउंट में गए। ग्रामीण आवास न्याय योजना में करीब 50 हजार लोगों को एक सेकेंड में पैसा मिला।
Read More:
रेल यात्रियों को झटका, छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्टhttps://t.co/BBUIQZT87x
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 26, 2023
राहुल ने कहा, पीएम आवास योजना में हिंदुस्तान की सरकार की जिम्मेदारी है पैसा देने का, लेकिन नहीं दिया। 7 लाख लोगों को केंद्र सरकार से पैसा मिलना था लेकिन नहीं मिला। उसके लिए भी छत्तीसगढ़ सरकार पैसा दे रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।