कोरोना संक्रमित अफसर के 5 परिजनों की रिपोर्ट भी निकली पॉजिटिव, अधिकारी के संपर्क में आए 7स्वास्थ्य कर्मी भी क्वारेंटाइन
पकज दाऊद @ बीजापुर। कोरोना पाॅजीटिव पाए गए महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी के घर वाले भी अब कोरोना की चपेट में आ गए हैं। गुरूवार को 5 परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इन्हें कोविड 19 हाॅस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।
इधर, अफसर के प्राइमरी काॅन्टेक्ट में आए जिला हाॅस्पिटल के सात कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन पर रखा गया है। वही पाॅजीटिव पाए गए लोगों के सीधे संपर्क में आए 40 लोगों को मांझीगुड़ा स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।
Read More:
बस्तर संभाग में फूटा कोरोना बम: 24 घंटे में मिले 35 पॉजिटिव मरीज… कोरोना का नया हॉट स्पॉट बना ये जिला, शनिवार-रविवार को दुकानें बंद रखेंगे व्यापारीhttps://t.co/lc3e3dFlWY
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 8, 2020
सूत्रों के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग के कोरोना पाजीटिव पाए गए अफसर जिला हाॅस्पिटल के विभिन्न कक्षों में गए थे। उन्हें इंजेक्शन लगाने वाली नर्स और ब्लड सेंपल लेने वाले तकनीशियन समेत जिला हाॅस्पिटल के सात कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन पर रखा गया है। उनकी सतत निगरानी भी की जा रही है।
Read More:
गर्भवती महिला को कांवड़ पर लादकर 3 किमी पैदल चले ग्रामीण, फिर मिला एंबुलेंस का सहाराhttps://t.co/OTOVffVoZn
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 8, 2020
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि गुरूवार को कोरोना के 13 नए मरीजों की पहचान की गई, जिनमें सीआरपीएफ के 8 जवान और महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी के परिजन शामिल हैं। इनमें अफसर की पत्नी व बच्चों के अलावा कुल 5 लोग शामिल हैं। ये सभी एसिम्टोमैटिक मरीज हैं। इनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
Read More:
रायपुर महापौर की मां और भाई-भाभी निकले कोरोना पॉजिटिव, बेंगलुरू से लौटने के बाद होम क्वारेंटाइन पर थे… AIIMS में किया गया भर्ती https://t.co/K0BN7IK4kC
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 10, 2020
डाॅ. बीआर पुजारी ने बताया कि पामेड़ में तैनात सीआरपीएफ की 151 बटालियन के आठ जवान कोरोना पाॅजीटिव पाए गए थे। इन्हें हैदराबाद भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना पर गहरी संजीदगी बरती जा रही है। संदिग्ध लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। एक-दो दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी।
वेंटिलेटर नहीं, बाकि सारी सुविधा
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि आइसोलेशन कक्ष और कोविड 19 हाॅस्पिटल में रखे गए लोगों को सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। भोजन भी उन्हें वहीं दिया जा रहा है। स्टाॅफ की कमी है और वेंटिलेटर के अलावा डायलेसिस की सुविधा कोविड 19 हाॅस्पिटल में नहीं है। इसकी जरूरत पड़ी तो मरीजों को जगदलपुर भेज दिया जाएगा।
Read More:
बीजापुर में कोरोना विस्फोट: एक साथ 13 पॉजिटिव केस आने से मचा हड़कंप, संक्रमितों में 8 CRPF जवानों के अलावा 5 शहरी भी शामिल https://t.co/PrSGsIUnfm
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 9, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।