राजस्व निरीक्षकों को मिला प्रमोशन, नायब तहसीलदार के पद पर हुई पोस्टिंग… देखिए पूरी लिस्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में पदस्थ राजस्व निरीक्षकों को राज्य सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है। रेवेन्यू इंस्पेक्टरों को नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थापना दी गई है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बुधवार को जारी ट्रांसफर लिस्ट में 4 राजस्व निरीक्षकों के नाम शामिल हैं, जिन्हें प्रमोशन मिला है।
बता दें कि राज्य सरकार ने अलग-अलग जिलों में पदस्थ राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार के पद पर प्रमोशन दिया है।
प्रमोशन के बाद राजस्व निरीक्षकों को बतौर नायब तहसीलदार को अलग-अलग स्थानों पर पदस्थ किया गया है।
यहां देखिए प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों की सूची…
● रामनारायण श्रीवास, भू अभिलेख शाखा रायपुर को रायपुर में ही प्रमोशन के उपरांत कलेक्टर कार्यालय में पोस्टिंग दी गई है।
● रविंद्र कुमार काले, भू अभिलेख शाखा रायपुर को कलेक्टर कार्यालय महासमुंद में पदस्थ किया गया है।
● रामसेवक पैकरा, भू अभिलेख शाखा जशपुर से कलेक्टर कार्यालय सरगुजा भेजा गया है।
● अजय कुमार गुप्ता, भू अभिलेख शाखा सरगुजा को प्रमोशन के उपरांत कलेक्टर कार्यालय सरगुजा में ही पदस्थ किया गया है।