मंदिर में पुजारी की हत्या से फैली सनसनी… पूजा करते वक्त हमलावरों ने कुल्हाड़ी से किया वार, पुलिस जांच में जुटी
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक पुजारी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मिरतुर थाना क्षेत्र के मंदिर पारा में शनिवार की रात पुजारी रामा राम कड़ती को हमलावरों ने मौत घाट उतार दिया। घटना के वक्त पुजारी मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे।
मौके पर हुई मौत
बताया जा रहा कि तीन अज्ञात हमलावर मौके पर पहुंचे और कुल्हाड़ी से पुजारी के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की पुष्टि करते हुए मिरतुर थाना प्रभारी ने बताया की गांव के मंदिरपारा में रहने वाले पुजारी रामा राम कड़ती शनिवार की शाम को अपने घर से करीब ही शिव मंदिर में पूजा कर रहे थे।
इसी बीच करीब 7 बजे तीन अज्ञात लोग हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और मंदिर में पूजा कर रहे रामा राम के सिर में हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
Read More :-
सरपंच-सचिव को नक्सलियों ने दी चेतावनी… बैनर-पोस्टर में लिखा, ‘दलाल बनकर काम करना बंद करें’ वरना…https://t.co/GZlJMdCAwx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 4, 2023
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। पुजारी के शव का पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
नक्सली वारदात की आशंका!
क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए पुजारी की हत्या के पीछे नक्सली वारदात की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौकै से नक्सली पर्चे आदि नहीं मिले हैं।
Read More :-
शासकीय कर्मचारियों को होली पर मिलेगी बड़ी सौगात, सरकार खोलने जा रही खुशियों का पिटारा !https://t.co/UXdIdO7et0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 4, 2023
पुलिस प्रथम दृष्टया इस वारदात को आपसी रंजिश व वाद-विवाद मानकर जांच कर रही है। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना का कहना है कि पुजारी रामा कड़ती की हत्या 4-5 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है।
अभी मौकै से कोई सबूत नक्सली वारदात के संबंध में नही मिले है। इसलिए नक्सली घटना कहना जल्दबाजी होगी।
Interesting Gk question: ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें देश, भाषा और जिला तीनों का नाम आता है ?
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |