ट्रेनिंग के दौरान एसआई की हार्ट अटैक से हुई मौत, गृहग्राम में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
के. शंकर @ सुकमा। जिले के दोरनापाल स्थित सीआरपीएफ 74 बटालियन में तैनात एसआई सीयू इसरार की ट्रेनिंग के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। बीते दिनों जगदलपुर में 10 किमी की दौड़ लगाने के बाद अचानक एसआई गिर पड़े और अटैक आ गया।
रविवार को राजकीय सम्मान के साथ उनको नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई और गृहग्राम में अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक सीआरपीएफ एसआई सी.यू. इसरार (54 वर्ष) उत्तर प्रदेश के मउ जिला के ग्राम दरियबन्द के रहने वाले थे। जनवरी 2020 में दोरनापाल स्थित सीआरपीएफ 74 बटालियन में ऑन प्रमोशन उनकी पोस्टिंग हुई थी।
बताया जा रहा है कि वो पीआई ट्रेनिंग के लिए 28 फरवरी को जगदलपुर के करनपुर गए हुए थे। 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी करते ही उनकी अचानक हृदयाघात से मौत हो गई।
Read More:
जिस सांप को बचाया उसी ने ली ‘स्नैक कैचर’ प्रेम ठाकुर की जान…रेस्क्यू के दौरान सर्प ने डस लिया, अस्पताल में हुई मौत… वायरल हो रहा आखिरी VIDEO https://t.co/Xbmz0cs12h
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 1, 2020
आज उसके गृहग्राम दरियबन्द में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए। साथ ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई और फिर अंतिम संस्कार किया गया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….