सोनी के प्लेस्टेशन पोर्टल को गूगल इंजीनियरों ने किया हैक, अब चलेंगे पुराने PSP गेम्स!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Sony PlayStation Portal Hacked by Google Engineers: जरा सोचिए, आप बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के अपने प्लेस्टेशन पोर्टल पर पुराने PSP गेम्स खेल सकतें है।

जी हां, गूगल के कुछ इनोवेटिव इंजीनियरों ने मिलकर सोनी के नए प्लेस्टेशन पोर्टल को हैक कर लिया है, जिससे अब इस हैंडहेल्ड डिवाइस पर PSP के गेम्स आसानी से चलने लग गए हैं।

Sony PlayStation Portal Hacked by Google Engineers
Sony PlayStation Portal Hacked by Google Engineers

बता दें, प्लेस्टेशन पोर्टल को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसकी एक खामी यह थी कि यह सिर्फ PS5 कंसोल से गेम्स को स्ट्रीम कर पाता था। न तो इसमें कोई इन-बिल्ट गेम्स थे और न ही सोनी की अपनी क्लाउड गेमिंग सर्विस के गेम्स खेले जा सकते थे।

Sony PlayStation Portal Hacked by Google Engineers

लेकिन अब गूगल के क्लाउड वल्नरेबिलिटी रिसर्चर एंडी न्गुयेन और उनके साथी सुरक्षा इंजीनियर कैले स्वेनसन ने मिलकर इस डिवाइस में एक खामी ढूंढ निकाली है।

उन्होंने PPSSPP एम्यूलेटर को पोर्टल पर चलाने का जुगाड़ कर लिया है, जिससे अब आप वाई-फाई के बिना ही PSP के शानदार गेम्स जैसे ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 3 का मजा ले सकते हैं।

हालांकि अभी सिर्फ ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 3 चलने की ही तस्वीर सामने आई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही और भी PSP गेम्स को पोर्टल पर चलाया जा सकेगा।

बता दें कि न्गुयेन पहले भी PS4 और PS5 के कई एक्सप्लॉइट ढूंढ चुके हैं और उनकी मई में एक नए PS4 एक्सप्लॉइट के बारे में भी बात करने वाले हैं।

Sony PlayStation Portal Hacked by Google Engineers

लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि फिलहाल इस हैक को पब्लिक में रिलीज करने की कोई योजना नहीं है। न्गुयेन का कहना है कि इसमें अभी और भी काफी काम बाकी है।

हालांकि, अगर भविष्य में इसे रिलीज किया जाता है, तो यह प्लेस्टेशन पोर्टल की क्षमता को काफी बढ़ा देगा। आप न सिर्फ पुराने PSP गेम्स खेल पाएंगे, बल्कि एंड्रॉयड गेम्स और अन्य सॉफ्टवेयर भी चला सकेंगे।

 

आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻

 
  • Trending News पढ़ने यहां क्लिक करें।
  • अवकाश न्यूज़ के लिए यहां क्लिक करें
  • कर्मचारी समाचार के लिए यहां क्लिक करें।
  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • Govt Jobs के लिए यहां क्लिक करें
  • सरकारी योजना की खबरें यहां से पढ़ें।
  • khabar Bastar की खबरें यहां क्लिक करें।
  • दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
    हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Channel Join Now

    Leave a comment