आकाशीय बिजली का कहर, बीजापुर में छात्र और बुजुर्ग की गाज गिरने से मौत
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बुजुर्ग और एक छात्र शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर शाम आवापल्ली तहसील के कम्मरगुड़ा और मुर्दोण्डा गांव के बीच तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई।
जिसकी चपेट में आने से कक्षा 12वीं के छात्र गुरुदयाल यालम और 50 वर्षीय बुजुर्ग अंगनपल्ली मुत्ता की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया है।
बता दें कि इन दिनों बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का सिलसिला भी जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की जानें जा चुकी है। वहीं कई मवेशी भी असमय काल के गाल में समा चुके हैं।