तहसीलदार निलंबित: कांग्रेस नेता से मारपीट मामले में कमिश्नर ने किया सस्पेंड, FIR भी दर्ज
रायपुर @ खबर बस्तर। कांग्रेस नेता से मारपीट के मामले में तहसीलदार पर निलंबन की गाज गिरी है। कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, यह पूरा मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला में पदस्थ तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत द्वारा कांग्रेस नेता व सुरेन्द्र कंप्यूटर्स के संचालक लीलाम्बर नायक के साथ मारपीट से जुड़ा है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर के संभागायुक्त द्वारा तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत को निलंबित किया गया है।
निलम्बन अवधि में तहसीलदार का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निर्धारित किया गया है। सिद्धार्थ अनंत को निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
एफआईआर भी दर्ज
बता दें कि कंप्यूटर दुकान में घुसकर कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला करने के मामले में तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत व उनके 4 अन्य स्टाफ के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत व उनके 4 स्टाफ के खिलाफ धारा 307, 452, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
टॉयलेट में छुप गए थे तहसीलदार
कांग्रेस नेता के दुकान में घुसकर तहसीलदार ने रॉड से पीटा और फिर लहुलूहान हालत में छोड़कर भाग गए। घटना के बाद तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत टॉयलेट में छुप गए थे। बढ़ते विवाद के बाद बरमकेला थाना के टॉयलेट में छिपे तहसीलदार को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।