जब हेलीकॉप्टर से पहुंची दुल्हनिया, दूल्हे ने निभाया वादा… नक्सलगढ़ में हुई ‘शाही शादी’ सुर्खियों में
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में हो रही एक ‘शाही शादी’ की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। गुरूवार को जब दुल्हन हेलीकॉप्टर के जरिए अपने ससुराल पहुंची तो लोग देखते रह गए।
जिले में यह पहला मौका है जब किसी विवाह समारोह में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल हुआ है। शादी की भव्यता देखकर इसे क्षेत्र में अब तक की सबसे महंगी शादी माना जा रहा है। शादी के कार्ड पर भी लाखों रूपए खर्च किए गए हैं।
Read More:
भोपालपटनम में कांग्रेस की आंधी, सभी 15 वार्डों में जीते प्रत्याशी… भैरमगढ़ में भी कांग्रेस ने मारी बाजी, BJP की करारी हार https://t.co/220d3cPo2O
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 23, 2021
आपको बता दें कि बीजापुर के रहने वाले सुरेश चंद्राकर का विवाह जगदलपुर निवासी रेणुका साहू से 23 दिसंबर को संपन्न हुआ। गुरूवार को लग्न की रस्मों में शामिल होने के लिए रेणुका अपने मायके जगदलपुर से चॉपर में सवार होकर बीजापुर पहुंची। इस मौके पर हैलीपेड पर उन्हें शुभकामना देने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
दूल्हे ने निभाया वादा
दरअसल, कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े सुरेश ने अपनी दुल्हन से वादा किया था कि वे उन्हें जगदलपुर से हेलीकॉप्टर से लेकर बीजापुर आएंगे और उन्होंने अपना ये वादा पूरा भी कर दिखाया। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए सुरेश ने बाकायदा प्रशासन ने इजाजत भी ली थी।
इस शादी में करोड़ों रूपए खर्च किए जाने की चर्चा है। वर ने अपनी शादी को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। कई बड़े अखबारों को शादी के विज्ञापन दिए गए हैं। शुक्रवार को बीजापुर के मिनी स्टेडियम में रिसेप्शन है जिसमें कई वीआईपी लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।