‘नाटू-नाटू‘ के छत्तीसगढ़ी वर्जन ने सोशल मीडिया में मचाई धूम, खूब वायरल हो रहा वीडियो… बस स्टैंड में हुई शूटिंग, यहां देखिए Video
रायपुर @ खबर बस्तर। साऊथ की सुपरहिट फिल्म RRR ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कामयाबी का डंका बजाया है। इस मूवी के गाने ‘नाटू-नाटू‘ की चर्चा विदेशों में भी होने लगी है।
इस गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी हासिल किया। यह अवार्ड जीतने के बाद से ही पूरी दुनिया में इस गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी है।
इधर, इस गाने का खुमार छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, ‘नाटू-नाटू‘ गाने का छत्तीसगढ़ी वर्जन लॉन्च हुआ है, जो इन दिनों सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा है।
छत्तीसगढ़ के लोग नाटू गाने के इस छत्तीसगढ़ी वर्जन ‘नाचो नाचो‘ को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आ गाने का वीडियो भी अब वायरल हो चला है।
बता दें कि इस गाने को रायपुर के भाटागांव स्थित बस स्टैंड पर शूट किया गया है। यह गाना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
छत्तीसगढ़ी गाना “नाचो-नाचो” की प्रोड्यूसर का नाम सिंधु शुक्ला हैं। वे पेशे से एक सीनियर प्रोफेसर हैं, जो सांख्यिकी विषय पढ़ाती हैं।
उन्होंने बताया कि नाटू-नाटू गाने को जब ऑस्कर में जाने के लिए चुना गया, तो इस दौरान उन्होंने इस गाने को सुना और इस गाने को छत्तीसगढ़ी भाषा में बनाने की सोची।
इस गाने के सिंगर डॉ. जीशान खान और इंजीनियर आशीष त्रिवेदी हैं। रायपुर के आर्टिस्ट पॉइंट स्टूडियो में इस गाने की रिकॉर्डिंग की गई है।
Read More :-
शादी में डांस कर रहे युवक की मौत… DJ की धुन पर नाचते-नाचते जमीन पर गिरा युवक, देखते-देखते चली गई जानhttps://t.co/eb9zbK16aq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 12, 2023
मनोज देवांगन और मनोज केशकर ने इस गाने के वीडियो में परफार्म किया है। ये दोनों फिलहाल एक फूड कैफे का बिजनेस चलाते हैं।
एक्टर मनोज देवांगन बताते हैं कि गाने की शूटिंग बस स्टैण्ड में की गई, लिहाजा उन्होंने कम से कम टेक में इसे पूरा करने की कोशिश की।
सुबह 7 बजे गाने की शूटिंग शुरू हुई और 11 बजे तक इसे पूरी तरह फिल्मा लिया गया। बस स्टैंड में सुबह लोगों की भीड़ कम होती है इसलिए जल्द से जल्द शूटिंग पूरी की गई।
Read More :-
IAS ने की छापेमार कार्रवाई, 2 नर्सिंग होम को सील करने के निर्देश… रात 1 बजे तक खुला मिला बार, रेस्टोरेंट में मिली ये गड़बड़ी!https://t.co/1dVXBbpYPa
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 6, 2023
एक्टर मनोज केशकर ने कहा कि इस गाने को प्रदेश के लोग खूब प्यार दे रहे हैं, ये जानकर अच्छा लगता है। अगर उन्हें आगे भी इस तरह के सॉन्ग में एक्टिंग करने का मौका मिलता है, तो वह जरूर करेंगे।
Watch Video