चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका: ये सीनियर MLA नहीं लड़ेंगे चुनाव, 7 बार रह चुके हैं विधायक
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 7 बार विधायक रह चुके कांग्रेस के दिग्गज नेता ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रायपुर ग्रामीण से मौजूदा विधायक सत्यनारायण शर्मा इस बार चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है। उन्होंने अब तक चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी पेश नहीं की है।
खबर है कि वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा की राजनीतिक विरासत को उनके बेटे पंकज शर्मा संभालेंगे। बताया गया है कि पंकज शर्मा टिकट के लिए अपना आवेदन जमा करेंगे।
सूत्रों की मानें तो ब्लाक अध्यक्ष को आवेदन सौंपकर पंकज शर्मा रायपुर ग्रामीण से टिकट की दावेदारी करेंगे। फिलहाल पंकज शर्मा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं। वो पूर्व में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।
जानिए कौन हैं सत्यनारायण शर्मा
छत्तीसगढ़ की सियासत में सत्यनारायण शर्मा एक पुराना चेहरा हैं। वो 7 बार चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण पदों में रहने वाले सत्यनारायण शर्मा शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं।
लगातार जीतने का रिकार्ड
सत्यनारायण शर्मा 1985 में पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद साल 2008 छोड़कर वो लगातार सात बार विधायक बने। 2013 में शर्मा विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर भी रहे।
अविभाजित मध्यप्रदेश में दिग्विजय कैबिनेट में वो मंत्री बने फिर छतीसगढ़ राज्य बनने के बाद प्रदेश के पहले उच्च शिक्षा व स्कूली शिक्षा मंत्री रहे। वो इंदिरा कांग्रेस के रायपुर के संस्थापक सदस्य रहे हैं।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |