ट्रांसफर ब्रेकिंग: जनपद पंचायतों के CEO का ट्रांसफर, सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न जनपद पंचायतों में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का तबादला किया है।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में 5 अधिकारियों के नाम हैं। इन्हें विभिन्न जनपद पंचायतों में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।
वेद प्रकाश पांडे, विकास खंड शिक्षा अधिकारी को जनपद पंचायत अंबिकापुर का प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।
सूरज प्रसाद गुप्ता, क्षेत्र संयोजक को प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कुसमी जिला बलरामपुर भेजा गया है।
कुमार प्रमोद सिंह, क्षेत्र संयोजक को प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर जिला बलरामपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संजय कुमार दुबे, क्षेत्र संयोजक को जनपद पंचायत शंकरगढ़ जिला बलरामपुर का प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।
कमल कांत श्रीवास, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पदस्थ किया गया है।