जवानों ने की बड़ी कार्रवाई, 5 IED बरामद… नक्सलियों की साजिश नाकाम
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है।
दरअसल, सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम फुलमपाड क्षेत्र से 05 नग आईई डी बम बरामद किया है। माओवादियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश के तहत इसे प्लांट किया था।
सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान 201 कोबरा बटालियन के जवानों ने आईईडी बम बरामद कर माओवादियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया।
जवानों ने मौके से मोटरोला वॉकी टॉकी सेट, इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, कैमेरा फ्लैश,12 वोल्ट बैटरी इलेक्ट्रीक वायर, माओवादी बैनर, माओवादी साहित्य एवं अन्य विस्फोटक सामग्री सहित दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है। इस पूरी कार्रवाई को 201 कोबरा बटालियन एवं डीआरजी की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।