ट्रेन से कटकर आरक्षक की दर्दनाक मौत… रेलवे ट्रैक में मिला शव, अज्ञात कारणों से जवान ने किया सुसाइड
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नवीन जिले जीपीएम से एक बड़ी खबर है। यहां रेलवे ट्रैक पर एक जवान का शव मिलने से सनसनी मच गई।
ट्रेन से कटने से मृतक का धड़ सिर से अलग हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह करीब 6.30 बजे रेलवे फाटक लोहारी के पास एक युवक का शव मिला। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
मृतक की पहचान महराजपुर निवासी रामा सिंह के रूप में की गई। वह पोड़ी पुलिस थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। दुर्ग से अम्बिकापुर जा रही ट्रेन से कटकर रामा सिंह की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आरक्षक ने इंजन के निकलने के बाद बोगी के नीचे सिर डाल कर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है आरक्षक रामा सिंह मंगलवार की सुबह अपनी स्कूटी से वहां पहुंचा था। इसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
बताया जा रहा है कि आरक्षक रामा सिंह काफी हँसमुख स्वभाव का था। अचानक इस तरह आत्महत्या करने से उनके सहकर्मी काफी दुखी हैं।