दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। उपचुनाव के तहत जिले में लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो सहायक शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है। सोशल मीडिया में प्रत्याशियों के पक्ष में कमेंट किए जाने के फलस्वरूप दोनों शिक्षकों को निलंबित किया गया है।
Read More : आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहूंगा, चाहे सीएम से लड़ना पड़े’
जिन शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है, उनमें बुरगुम, बोजापारा कुआकोण्डा में पदस्थ विरेन्द्र कुमार पॉल और पोटाकेबिन कुआकोण्डा में पदस्थ सहायक शिक्षक छबि लाल कावडे शामिल हैं। दोनों शिक्षकों के विरूद्ध फेसबुक में कमेंट किए जाने संबंधी शिकायत की प्रारंभिक जांच में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाना पाया गया है।
Read More : चुनावी जंग में उतरे तीन पूर्व कलेक्टर… सेल्फी-सेल्फी खेल रहे कार्यकर्ता !
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने आदर्श आचार संहिता एवं सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के 5(1), 5(3) के विपरित कृत्य किए जाने के कारण सहायक शिक्षकों विरेन्द्र कुमार पॉल एवं छबिलाल कावडे़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Read More : तबादले के बाद से इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उप संचालक गायब..? नए डिप्टी डायरेक्टर ने एकतरफा लिया प्रभार
चुनावी शोरगुल बंद
इधर, शनिवार की दोपहर 3 बजे विधानसभा उप चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का दौर थम गया। इसके बाद से अगले 48 घंटों के दौरान सार्वजनिक सभा, जुलूस आदि पर विराम लग गया है। वहीं प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार के लिए आए बाहरी व्यक्तियों के जिले में रूकने पर भी पाबंदी लग गई है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….