बस्तर दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह… चुनावी साल में अहम होगा प्रवास, कोरबा के बाद अब बस्तर का दौरा
रायपुर @ खबर बस्तर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले महीने छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वे बस्तर संभाग का दौरा करेंगे।
इस बात की जानकारी पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप ने दी है। उन्होंने बताया कि मार्च महीने के दूसरे पखवाड़े में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर आएंगे।
बताया जा रहा है कि अमित शाह का यह दौरा 15 से 18 मार्च के बीच हो सकता है। बस्तर प्रवास के दौरान अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं।
चुनावी साल में अमित शाह का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले शाह भाजपा नेताओं को चुनावी मंत्र भी देंगे।
खबर है कि केंद्रीय गृहमंत्री का ये सिर्फ राजनीतिक दौरा नहीं है। वे बस्तर में आयोजित सीआरपीएफ के जनरल परेड के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। हालांकि अभी अमित शाह के दौरे का अधिकृत रूप से शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
तीन महीने में दूसरा दौरा
बता दें कि इस साल अमित शाह का यह दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इससे पहले शाह 7 जनवरी 2023 को कोरबा पहुंचे थे, जहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्होंने आगामी चुनावों के मद्देनजर कई जरूरी टिप्स दिए थे।