रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे के दौरान समूचे प्रदेश में अच्छी खासी बारिश हुई है। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हुई है। सरगुजा से लेकर बस्तर संभाग बारिश की फुहारों से भीग रहा है।
इन सबके बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटोें के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
लालपुर स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि दो सिस्टम बने हैं। पहला, पूर्वी उत्तरप्रदेश व इससे लगे बिहार के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। यह समुद्र तल से 7.5 किमी के चक्रवाती घेरे के रुप में है।
जबकि दूसरा सिस्टम पंजाब, नागालैंड व हरियाणा से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश, बिहार से पूर्वी उत्तर प्रदेश व उत्तर बंगाल की खाड़ी व असम से होकर गुजर रहा है। दोनो सिस्टम इतने ताकतवर हैं कि अगले कुछ दिनों में यूपी और पूर्वी मध्यप्रदेश में जबरदस्त बारिश हो सकती है। इसका असर छग में भी दिखेगा।
मौसम वैज्ञानिक चंद्रा के मुताबिक अभी यह सिस्टम ताकतवर होने के कारण निम्न दाब में परिवर्तित हो गया है। इसके असर से प्रदेश में बरसात हो रही है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग में काफी बारिश हुई है। मरवाही में सबसे अधिक 11 सेमी वर्षा हुई है। अगले 48 घंटों में भी प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर जोरदार बारिश हो सकती है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |