जब कार्यकर्ताओं संग जमीन पर गिरे MLA… रस्साकशी मुकाबले में टूटी रस्सी, कलेक्टर और अन्य अफसर भी गिरे धड़ाम से… वायरल हुआ VIDEO
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हुए रस्साकशी मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस वीडियो में क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी समेत अन्य जनप्रतिनिधि जमीन पर धड़ाम से गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो राज्योत्सव के दौरान हुए खेलकूद का है।
बता दें कि बीजापुर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इस आयोजन के दौरान रस्साकशी के मुकाबले में स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी, कलेक्टर राजेंद्र कटारा समेत अन्य जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए।
राज्योत्सव का माहौल और भी रोचक हो गया, जब विधायक मण्डावी और प्रशासन की टीम के बीच रस्साकशी का मुकाबला हुआ। ये प्रतियोगिता पूरे कार्यक्रम में आर्कषण का केन्द्र रही।
रस्साकशी के मुकाबले में एक तरफ विधायक विक्रम शाह मंडावी और तमाम जनप्रतिनिधिगण थे तो वहीं दूसरी ओर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा समेत अन्य अधिकारियों ने भी जमकर पसीना बहाया।
इसी बीच रस्साकशी के दौरान अचानक रस्सी बीच से ही टूट गई और विधायक विक्रम मंडावी समेत अन्य जनप्रतिनिधि जमीन पर गिर पड़े। इस दृश्य का मौके पर मौजूद जनसमूह ने भरपूर मजा लिया।
देखिए वीडियो…
राज्योत्सव के इस आयोजन में तीरंदाजी, खो-खो, कबड़डी आदि स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विधायक एवं कलेक्टर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं खेल भावना से खेलकर जिले का नाम रौशन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।