बस्तर फाइटर्स भर्ती की लिखित परीक्षा 17 जुलाई को, जानिए कहां से मिलेगा एडमिट कार्ड
जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर फाइटर्स भर्ती 2022 में सरकारी नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार 17 जुलाई को आयोजित होगी।
बस्तर संभाग के सभी सातों जिला मुख्यालयों में उक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाए गए 5 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाये गये उक्त 5405 उम्मीद्वारों का 50 अंको का लिखित परीक्षा आयोजन संबंधित जिला मुख्यालय में 17 जुलाई को आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा 50 अंकों की होगी।
बता दें कि बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 9 मई से 15 जून तक अभ्यथियों के दस्तावेजों की छानबीन, शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा की कार्यवाही की गई। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 4,689 पुरूष, 707 महिला एवं 9 तृतीय लिंग समेत कुल 5405 उम्मीदवार नियमानुसार आगामी लिखित परीक्षा हेतु योग्य पाए गए हैं।
यहां मिलेगा एडमिट कार्ड
लिखित परीक्षा के लिए 12 से 15 जुलाई 2022 तक संभाग के सभी जिलों में संबंधित एसपी कार्यालय में अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र (Admit Card) वितरित किया जावेगा। कार्यालयीन समय (प्रात: 10 से सायं 5 बजे के बीच) में जाकर अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा का प्रवेश पत्र साथ ले जाकर लिखित परीक्षा के प्रवेश-पत्र (Admit Card) प्राप्त कर सकते हैं।
बायोमेट्रिक शिनाख्ति के बाद परीक्षा में प्रवेश
लिखित परीक्षा के दिन 17 जुलाई को निर्धारित परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों की प्रात: 8 बजे से बायोमेट्रिक शिनाख्ति के पश्चात ही परीक्षा केन्द्र/कक्ष में प्रवेश दी जावेगी। लिखित परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश का उल्लेख अभ्यर्थियों को जारी प्रवेश-पत्र में किया गया है।
प्राप्तांको के आधार पर बनेगी मेरिट सूची
उल्लेखनीय है कि 17 जुलाई को आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची अनुसार प्रत्येक जिले में अधिकतम 900 अभ्यथियों का संबंधित जिला मुख्यालय में माह अगस्त के प्रथम सप्ताह में 20 अंको का साक्षात्कार लिया जाएगा।
बस्तर फाईटर्स आरक्षक पद पर भर्ती की उपरोक्त समस्त प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के बाद 15 अगस्त 2022 के पूर्व अभ्यर्थियों की प्राप्तांकों (शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार एवं बोनस अंक के महायोग) के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।
आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि बस्तर संभाग में शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्यों के संचालन के साथ ही स्थानीय वनांचल के युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ है। इस भर्ती में बस्तर संभाग के उम्मीदवार उत्साह से भाग ले रहे हैं।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |