भारी बारिश का अलर्ट: दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में होगी झमाझम बरसात, बिजली गिरने की भी आशंका !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से अच्छी खासी बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम जानकारों का कहना है कि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज वर्षा हो सकती हैं। तापमान में लगातार उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी हैं, जिसके चलते बारिश के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है।
अगले 24 घंटो में प्रदेश के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, कोरबा, बीजापुर और बलौदा बाजार जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। बीते 24 घंटो में बीजापुर में सबसे ज्यादा 17 सेमी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, जबलपुर, पेंड्रा रोड, बंगाल की खाड़ी से होते हुए पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। जिसके प्रभाव से प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ कुछेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: प्रदेश के दक्षिण के जिलों में रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 8 जुलाई तक सबसे ज्यादा बारिश बिलासपुर जिले में 314.3 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 313.8 मिलीमीटर, बालोद जिले में 266.1 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 254.8 मिली मीटर बारिश हुई। वहीं प्रदेश में सबसे कम बारिश रायपुर जिले में 97.4 मिलीमीटर दर्ज हुई है।