शादी में डांस कर रहे युवक की मौत… DJ की धुन पर नाचते-नाचते जमीन पर गिरा युवक, देखते-देखते चली गई जान
रायपुर @ खबर बस्तर। विवाह समारोह में डांस कर रहे युवक की अचानक मौत से बाराती भी सन्न रह गए। DJ की धुन पर नाचते हुए जमीन पर गिरा युवक और देखते ही देखते उसकी जान चली गई।
यह कोई फिल्मी कहानी का दृश्य नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हुई सच्ची घटना है। यहां एक शादी समारोह में डांस करते-करते अचानक एक युवक जमीन पर गिर पड़ा।
बेहोशी की हालात में उसे अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। यह पूरी घटना जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
Read More :-
IAS ने की छापेमार कार्रवाई, 2 नर्सिंग होम को सील करने के निर्देश… रात 1 बजे तक खुला मिला बार, रेस्टोरेंट में मिली ये गड़बड़ी!https://t.co/1dVXBbpYPa
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 6, 2023
जानकारी के मुताबिक, सक्ती जिले का रहने वाला युवक देवलाल दुग्गा जांजगीर के रसेड़ा गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था। यहां पर जर्वे गांव से बारात आई थी।
बारात में डीजे की धुन पर अन्य लोगों के साथ देवलाल साहू भी डांस करने लगा। कुछ देर डांस करने के बाद वह अचानक जमीन पर गिर गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे उठाया और आनन फानन में अकलतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read More :-
मुखबिरी के शक में छात्र की हत्या… युवक को अगवा कर नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा, होली मनाने गांव आया था छात्रhttps://t.co/S9AdHXnUbP
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 11, 2023
घटना की जानकारी मिलने के बाद अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है।