बस और बाइक की जोरदार भिडंत, बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल है।
जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत NH30 पर गिर्दालपारा के पास गुप्ता बस से मोटरसाइकल की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि यात्री बस (ओडी 24-6519) जगरगुंडा से आ रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से बस की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि बस का कांच टूट गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मोटरसाइकल सवार जगरगुंडा निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों युवकों की अभी पहचान नहीं की जा सकी है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सुकमा SDOP परमेश्वर तिलकवार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।