#बैलाडीला में #पागल_कुत्ते का #आतंक, एक दिन में #23_लोगों को #काट डाला… फिर, #नगर_पालिका व #पुलिस की टीम ने #कुत्ते का किया ऐसा #हाल!
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिले के बैलाडीला इलाके में एक पागल कुत्ते ने ऐसा आतंक मचाया कि स्थानीय निवासी परेशान हो गए। दरअसल, पागल कुत्ते ने एक दिन में ही करीब 23 लोगों को शिकार बनाते काट लिया।
कुत्ते के आंतक से परेशान लोगों को उस समय राहत मिली जब गुरूवार को नगर पालिका के अमले व पुलिस की टीम ने कुत्ते को मार दिया। बताया जाता है कि मरने से पहले पागल कुत्ते ने बैलाडीला के अलग-अलग इलाकों में तकरीबन दो दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया।
पागल कुत्ते के आतंक का शिकार बने लोगों में बच्चों की संख्या भी काफी है। इस पागल कुत्ते ने एक के बाद एक कर कई लोगों को काटा था, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ था। कुत्ते की मौत की खबर के बाद अब लोगों की जान में जान आई है।
Read More : स्टॉफ नर्स, लैब टैक्नीशियन समेत इन पदों हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन
बताया जा रहा है कि एनएमडीसी परियोजना अस्पताल में एण्टी रैबीज इंजेक्शन नहीं होने से लोग परेशान हो रहे थे।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में एण्टी रैबीज इंजेक्शन होने का दावा किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ शांडिल्य ने बताया कि कुत्ते द्वारा कई लोगों को काटने की घटना सामने आने के बाद दंतेवाड़ा से भी एण्टी रैबीज इंजेक्शन की व्यवस्था की जा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….