वीडियो कांफ्रेंसिंग में PM मोदी से बोले CM भूपेश बघेल, राज्य में आर्थिक गतिविधियों के संचालन का मिले अधिकार
रायपुर @ खबर बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के अंदर आर्थिक गतिविधियों के संचालन के निर्णय का अधिकार राज्य सरकार को मिलना चाहिए। उन्होंने यह बात सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई चर्चा के दौरान कही।
सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन के निर्धारण का दायित्व भी राज्य सरकारों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेगुलर ट्रेन और हवाई सेवा, अंतर राज्यीय बस परिवहन की शुरुआत राज्य सरकारों से चर्चा कर किया जाना चाहिए। उन्होंने श्रमिकों के परिवहन के लिए एसडीएमआरसी मद से राशि व्यय किये जाने की अनुमति देने का भी सुझाव दिया।
Read More:
जिला अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव…सैंपल PCR टेस्ट के लिए भेजा गया https://t.co/KvgJp9FTiE
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 10, 2020
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते राज्य में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। जिससे राजस्व की हानि हुई है। तालाबंदी से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य को 30 हजार करोड़ रुपए की सहायता दिए जाने का भी आग्रह किया।
Read More:
CM @bhupeshbaghel ने PM मोदी को फिर लिखी चिट्ठी, राज्य के लिए 30 हजार करोड़ का मांगा पैकेज https://t.co/pqgeVVNGxh
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2020
सीएम बघेल ने कहा महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा, तभी इसमें सफलता मिलेगी। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में सहयोग के लिए भारत सरकार तथा लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों की मदद के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी आभार जताया।
प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 90 फीसदी
सीएम भूपेश ने बताया कि राज्य में कोरोना के कुल 59 मरीज थे, जिसमें से 53 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। फिलहाल, 6 एक्टिव केस है। राज्य में कोविड 19 का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक है। अब तक राज्य में 25 हजार 282 कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं। 24 हजार 605 लोगों को क्वारेंटीन किया गया हैं।
मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को गुजरात से वापस लेकर आज पहली ट्रेन आई है। सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें क्वॉरेंटाइन में भी रखने की व्यवस्था राज्य सरकार ने की है। राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में 16 हजार 499 और शहरी क्षेत्रों में 623 क्वारेन्टाइन सेंटर बनाए गए हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |