भोपालपटनम प्रवास के दौरान विधायक विक्रम मंडावी ने क्षेत्रवासियों को दी 5 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात
● 5 तालाबों के गहरीकरण एवं नहर मरम्मत कार्य का किया भूमिपूजन
● 16 ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से दी पेयजल टैंकर
मो. इरशाद खान @ भोपालपटनम। क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी ने जिले के भोपालपटनम क्षेत्र के प्रवास पर क्षेत्रवासियों को 5 करोड़ 12 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों की सौगात दी और इस क्षेत्र के विकास हेतु हरसंभव पहल करने की कटिबद्धता व्यक्त की।

विधायक मंडावी ने क्षेत्र में किसानों को सिंचाई साधन सुलभ कराने के लिए महत्वपूर्ण पहल करते हुए 5 तालाबों के गहरीकरण सहित वेस्ट वियर निर्माण एवं नहर मरम्मत कार्य का भूमिपूजन किया।
जिसके तहत एक करोड़ 30 लाख 32 हजार रूपए की लागत से पेदामाटुर तालाब गहरीकरण, वेस्ट वियर निर्माण, स्लूस गेट निर्माण एवं नहर मरम्मत कार्य, एक करोड़ 27 लाख 38 हजार रूपए की लागत से सेण्ड्रापल्ली तालाब गहरीकरण, वेस्ट वियर निर्माण, नहर मरम्मत एवं स्लूस गेट निर्माण कार्य, 76 लाख 45 हजार रूपए की लागत से केसाईगुड़ा तालाब गहरीकरण, नहर मरम्मत एवं स्लूस गेट निर्माण कार्य, 87 लाख 60 हजार रूपए की लागत से दुधेड़ा तालाब गहरीकरण, नहर मरम्मत एवं वेस्ट वियर निर्माण कार्य तथा 90 लाख 71 हजार रूपए की लागत से दम्पाया तालाब गहरीकरण, नहर मरम्मत एवं स्लूस गेट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इन तालाबों में उक्त कार्यों के पूर्ण होने पर करीब 3000 एकड़ रकबा में खरीफ सिंचाई होने के साथ ही क्षेत्र में जलसंवर्धन को बढ़ावा मिलेगा।

विधायक मंडावी ने भोपालपटनम इलाके के अपने प्रवास के दौरान क्षेत्र के 16 ग्राम पंचायतों वाडला, बारेगुड़ा,लिंगापुर, दम्मूर, वरदली, पेदामाटुर, कोत्तूर, भद्राकाली, चंदूर, अटूकपल्ली, तिमेड़, गोटाईगुड़ा, गोल्लागुड़ा, रूद्रारम, अर्जुनल्ली एवं बामनपुर को विधायक निधि से पेयजल टैंकर प्रदान किया। जिससे इन ग्राम पंचायतों में ग्रीष्मकाल में जलापूर्ति करने में सहायता मिलेगी, वहीं सार्वजनिक कार्यक्रमों में पेयजल आपूर्ति करने में सहूलियत होगी।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी, जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद पंचायत सदस्य निर्मला मरपल्ली सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन जेपी सुमन तथा अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।