DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 लाख का इनामी मिलिशिया कमांडर मारा गया
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक माओवादी को ढेर कर दिया। मौके से नक्सली के शव के अलावा हथियार व बम समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर करीब 2 बजे कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों और डीआरजी जवानों के भीच भीषण मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में मारे गए नक्सली की शिनाख्त वेट्टी हुंगा मिलिशिया कमांडर के रूप में की गई है। हुंगा पर एक लाख का ईनाम घोषित था।
गोलीबारी खत्म होने के बाद जवानों द्वारा की गई सर्चिंग में घटना स्थल से मारे गये नक्सली का शव मिला। वहीं मौके से एक 8 एमएम की पिस्टल, एक भरमार, 2 किलो वजनी आईईडी, दो नग पिठ्ठू, नक्सली साहित्य, दवाईयां, पटाखे व अन्य सामग्री बरामद की गई है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवानों द्वारा कटेकल्याण थानाक्षेत्र के गादम और जंगमपाल इलाके में सर्च आपरेशन पर निकले थे। जंगल में जवानों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों द्वारा की जबाबी कार्रवाई के आगे नक्सली नहीं टिक सके और भाग खड़े हुए।
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते बताया कि मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। वहीं अन्य नक्सलियों के मरने एवं घायल होने की संभावना है। मौके पर सर्चिंग की जा रही है।
Read More:
इनसाइड स्टोरी: जनअदालत में ग्रामीण भड़के तो कमाण्डर मनीला बोली- ‘बेगुनाह को सजा देना नामुनासिब’… जानिए, आखिर किस शर्त पर छोड़े गए कोबरा कमाण्डो राकेश्वर मनहास ? https://t.co/bjT22m6Sxu
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 9, 2021
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…