आत्मानंद स्कूल में मधुमक्खियों का हमला… 13 स्कूली बच्चे और शिक्षक घायल, अस्पताल में भर्ती
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मधुमक्खियों ने एक स्कूल में हमला बोला है। मधुमक्खियों के डंक से घायल एक दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों और एक शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरी घटना कांकेर जिले के अंतागढ़ की है। सोमवार को अंतागढ़ में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में मधुमक्खियों ने छात्रों को हमला कर जख्मी कर दिया।
बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर के अंदर ही मधुमक्खी का छत्ता है, जहां से स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला किया। एक बच्चे की आंख में मधुमक्खी ने डंक मारा है।
घटना के बाद घायलों को अंतागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना में जख्मी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।