कोंडागांव में 13 साल की नाबालिग छात्रा का अपहरण… स्कूल जाने के लिए निकली थी लड़की, रास्ते में युवक ने कर लिया किडनैप
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को एक नाबालिग लड़की अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंच पाई। खबर है कि रास्ते से ही किसी अज्ञात युवक ने उसका अपहरण कर लिया। यह पूरा मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।
एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते बताया कि फरसगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के अपहरण की रिपोर्ट परिजनों द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई है।
परिजनों के मुताबिक, एक 13 साल की नाबालिग बालिका 19 सितंबर 2022 की सुबह घर से स्कूल जाने निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची।
बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे क्रमांक- 30 पर नगर के शिव मंदिर के पास से किसी लड़के ने नाबालिग छात्रा का जबरदस्ती अपहरण कर लिया गया।
परिजनों की रिपोर्ट पर फरसगांव पुलिस ने अपराध क्रमांक 105/22, धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
अपहृत लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ता युवक जगदलपुर का रहने वाला है और लड़की को बाइक से अगवा कर अपने साथ ले गया है।
फरसगांव पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर नाबालिग लड़की और आरोपित की खोजबीन कर रही है। खबर लिखे जाने तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।