खत्म होगा को-वैक्सीन का इंतजार, 18+ लोगों को जल्द लगेगी दूसरी डोज… जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव से मांगी टीके की खेप
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिले में 18+ आयु वर्ग के लोगों को को-वैक्सीन की पहली डोज लगे एक महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है। इसके बावजूद टीके की आपूर्ति नहीं होने से दूसरी खुराक के लिए लोग भटक रहे हैं। ऐसे लोगों की परेशानी जल्द खत्म हो सकती है।
दरअसल, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर जल्द वैक्सीन मुहैया कराने की अपील की है।
Read More:
सड़क हादसे में दंतेवाड़ा डिप्टी कलेक्टर जख्मी, केशकाल के पास ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियो… रायपुर रेफर किया गया https://t.co/HrqEVPF0ci
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 5, 2021
कांग्रेस नेत्री ने को-वैक्सीन की दूसरी खुराक लगने की मियाद खत्म होने से पहले ही टीका भेजने की मांग स्वास्थ्य मंत्री से की और ज्ञापन भी सौंपा। स्वास्थ्य मंत्री ने भी जल्द ही को-वैक्सीन की खेप उपलब्ध कराने आश्वस्त किया है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण 1 मई शुरू किया गया। दंतेवाड़ा जिले में इस आयु वर्ग के लिए 8 मई से टीकाकरण शुरू हुआ, जिसमें लगभग 3000 हितग्राहियों को को-वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है।
8 जून को इन हितग्राहियों को टीके की दूसरी खुराक दी जानी थी लेकिन सप्लाई नहीं होने से टीकाकरण बंद है। ऐसे में को-वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हितग्राहियों में बेचैनी देखी जा रही है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई संतोषजनक जवाब भी नही दिया जा रहा था।
Read More:
जनपितुरी सप्ताह में 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर… कलेक्टर बोले— गलत रास्ता त्यागें और सही रास्ता चुनें, सही रास्ता चुनकर ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं https://t.co/r6RRlpji9H
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 11, 2021
जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने क्षेत्र के लोगों की इस समस्या को गंभीरता से लेते इस संबंध में सीधे स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया और ज्ञापन सौंप को-वैक्सीन टीका उपलब्ध कराने की अपील की।