डिप्टी रेंजर सहित 2 सस्पेंड: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में दोनों वनकर्मियों पर गिरी निलंबन की गाज
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पदस्थ डिप्टी रेंजर और बीट प्रभारी को वन विभाग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। वन क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन मामले में वन विभाग ने उक्त कार्रवाई की है।
बता दें कि कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान परिसर के जल्के वृत्त के अंतर्गत कोयला का अवैध उत्खनन का मामला सामने आया था। छापेमारी के दौरान 620 बोरी कोयला जब्त किया गया था।
Read More :-
सुहागरात में पत्नी ने कर दिया कांड, CRPF जवान का काट दिया ये अंग ! दो दिन पहले ही कोर्ट में की थी शादीhttps://t.co/RDD95WeQBg
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 8, 2023
विभागीय जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि उज्जैन सिंह पैकरा उपवनक्षेत्रपाल को पूर्व में अवैध खनन के संबंध में मुखबिरों द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इसके अलावा डीएफओ कार्यालय तथा मुख्य वन संरक्षक द्वारा समय-समय पर भेजे गये उड़नदस्ता दल के द्वारा पेट्रोलिंग शिकायत होने पर उनके पदस्थ क्षेत्रों में किया जाता रहा है।
इससे जाहिर है कर्मचारियों के संज्ञान में था कि उक्त क्षेत्र संवेदनशील है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं किया जाना कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है।
इस तथ्य को संज्ञान में लेते हुए वन विभाग ने उज्जैन सिंह पैकरा, उप वनक्षेत्रपाल को निष्क्रियता बरतने के आरोप में सस्पेंड किया है। वहीं अरुण कुमार राजपूत, वनपाल बीट प्रभारी ने भी काम में गंभीरता नहीं दिखाई।
शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले उज्जैन सिंह पैकरा, उप वनक्षेत्रपाल एवं बीट प्रभारी अरुण कुमार राजपूत के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है, लेकिन उसे कभी खाते नहीं हैं?https://t.co/T1Ip6AWHAd
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 4, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |