अपहरण, हत्या और लूट जैसी वारदातों में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार, सर्चिंग के दौरान जवानों को मिली कामयाबी
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की पुलिस ने नक्सल मोर्चे पर एक और कामयाबी हासिल की है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार को दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली है।
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ 229 एफ बटालियन और 196 डी कंपनी के साथ ही उसूर थाने से पुलिस बल गलगम और नडपल्ली गांव की ओर सर्चिंग पर निकले थे।
इसी दौरान फोर्स ने दो नक्सलियों काका किस्टा उम्र 27 वर्ष और कड़ती नरसा उम्र 46 वर्ष को गिरफ्तार किया है। दोनों नक्सली मारूडबाका के निवासी हैं।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों माओवादी अपहरण, हत्या और लूट जैसे मामलों में संलिप्त थे। इनमें से काका किस्टा पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ उसूर थाना में दो स्थायी वारंट लंबित है।
इन वारदातों में थे शामिल
पुलिस के मुताबिक, नक्सली काका किस्टा ने ग्रामीण शंकर पोड़ियम को कड़तीपारा मारूड़बाका से 3 मई 2018 को अपहरण कर हत्या की थी। वहीं 13 मई 2021 को लूट के मामले में भी वह शामिल था।
इसी तरह नक्सली कड़ती नरसा 13 मई 2021 को ग्रामीण रामा पोड़ियम मारूड़बाका में ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य दैनिक उपयोग के समान के लूटपाट और धमकी देने की घटना में शामिल था।
उसके खिलाफ भी थाना उसूर में एक स्थायी वारंट लंबित है। पकड़े गये दोनों नक्सलियों को बीजापुर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।