दर्दनाक सड़क हादसाः अर्टिगा कार पलटी‚ 2 सगे भाईयो और एक ANM छात्रा की मौत‚ तीनों मृतक सुकमा के
जगदलपुर @ खबर बस्तर। जगदलपुर–रायपुर हाईवे पर भानपुरी के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों समेत एक एएनएम छात्रा की मौत हो गई। तीनों मृतक युवा सुकमा जिले के गादीरास निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक सगे भाई थे।
मिली जानकारी के मुताबिक‚ सुकमा के गादीरास की रहने वाली कुछ युवतियां राजनादगांव में एएनएम की ट्रेनिंग कर रही थी। लॉकडाउन की स्थिति में परिजनों ने छात्राओं को वापस घर लाने सुकमा से अर्टिगा कार राजनादगांव भेजी थी।
Read More:
तेंदुए की खाल का बिस्तर बना सोता था शिक्षक, वन विभाग की टीम ने घर में दबिश देकर खाल किया बरामद https://t.co/Gd1GWTU1t0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 16, 2021
मंगलवार को वापस लौटते वक्त भानपुरी के आगे घोडागाव के पास अर्टिका वाहन क्रमांक CG 26 E 3046 अनियत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुये पुल के ऊपर चढ़ गई। इस घटना में कार में सवार दो युवकों सागर राव (24) और पृथ्वी राव (27) की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क हादसे मे गंभीर रूप से घायलों को भानपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया‚ जहां एक छात्रा मासे पोडियामी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी मृतक गादीरास जिला सुकमा के हैं। दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।
हादसे में घायलों में अर्चना ब्रिज 29 वर्ष, पूनम मंडावी 29 वर्ष, पूनम रजनू 22 वर्ष, उमेश्वरी कुंजाम 22 वर्ष, उगा कुंजाम, मन्नू वट्टी 20 वर्ष और गायत्री कवासी 22 वर्ष शामिल बताए जा रहे हैं।