सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत… ट्रैक्टर से टकराई बाइक, मौके पर 2 युवकों ने तोड़ा दम
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। ये पूरा मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र के बड़ेगुडरा गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, एटेपाल गांव के निवासी हूंगा करतम और जियाकोडता गांव के रहने वाले सुकडा मंडावी बाइक पर सवार होकर कुआकोंडा की तरफ आ रहे थे। तभी सड़क पर रिवर्स हो रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गई।
ट्रैक्टर से टकराने के बाद बाइक काफी दूर तक सड़क पर घिसटते हुए चली गई। जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर कुआकोंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। शवों को पीएम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
कुआकोंडा थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया ट्रैक्टर और बाइक दोनों को जब्त कर विवेचना की जा रही है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।