25 प्रधान आरक्षकों का प्रमोशन, ASI के रूप में हुए पदोन्नत… IG कार्यालय ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेंज में पदस्थ 25 प्रधान आरक्षकों को पदोन्नति देते हुए सहायक उप निरीक्षक (Assistant Sub Inspector) के पद पर प्रामोट किया गया है।
दुर्ग रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा द्वारा इन प्रधान आरक्षकों को पदोन्नति दी गई है। पीपी कोर्स सफलता पूर्वक उतीर्ण करने पर 25 प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है।
कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा प्रमोशन आदेश जारी किया गया है, जिसमें 25 हेड कांस्टेबल के नाम शामिल हैं। इन्हें बतौर सहायक उप निरीक्षक पदोन्नति दी गई है।
बता दें कि इससे पहले भी पीपी कोर्स उतीर्ण कर चुके 118 प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर पदोन्नत कर रेंज की विभिन्न इकाइयों में पदस्थ किया गया था। वहीं अब योग्यता सूची में आए 25 प्रधान आरक्षकों (जीडी) को उनकी वर्तमान पदस्थापना इकाई में ही पदोन्नत किया गया है।
पदोन्नति सूची देखने यहां क्लिक करें….