सड़क दुर्घटना में पत्रकार के परिवार के 3 लोगों की मौत… तेज रफ्तार कार पलटी, पत्रकार गंभीर रूप से घायल
रायपुर @ खबर बस्तर। शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ पत्रकार के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं पत्रकार खुद भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे अपने परिवार के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर एक पारिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने बनारस जा रहे थे। इसी दौरान सूरजपुर-बनारस रोड में बम्हनी के पास उपेंद्र की कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में उपेंद्र की पत्नी देवरूपी दुबे(50) उनकी मां मानमती दुबे(70) और उनके बेटे नवीन दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद आस-पास के लोगों की मदद से घायल उपेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनका इलाज किया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही बम्हनी पुलिस मौके पर पहुंची और कार से तीनों शवों को निकालकर पीएम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। जिससे कार में बैठे 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सीएम ने जताया दुख
इधर, घटना की खबर लगते ही सूरजपुर शहर में शोक की लहर है। उपेंद्र दुबे सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों में गिने जाते हैं। सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने अंबिकापुर जिला प्रशासन को वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।