इस जिले में स्वास्थ्य विभाग में बम्पर तबादले, 37 कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर… यहां देखिए पूरी तबादला सूची
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्वास्थ्य विभाग में बम्पर तबादला किया गया है। जिन कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें स्वास्थ्य संयोजक के साध-साथ स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट शामिल हैं।
बता दें कि कार्यालय कलेक्टर वित्त शाखा जगदलपुर बस्तर द्वारा उक्त तबादला आदेश जारी किया गया है, जिसमें कुल 37 कर्मचारियों के नाम शामिल हैं।
आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कर्मचारियों का स्थानान्तरण हेतु प्राप्त प्रस्ताव प्रभारी मंत्री बस्तर जिला से अनुमोदन उपरान्त किया गया है।
स्थानांतरित कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना स्थान पर आदेश जारी होने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
कर्मचारी यदि उक्त समयावधि के भीतर भारमुक्त नहीं हाते हैं तो ऐसी स्थिति में संबंधित कर्मचारी स्वमेव भारमुक्त माने जायेंगें। वहीं निर्धारित समयावधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
यहां देखिए ट्रांसफर लिस्ट…