सड़क हादसे में 4 युवक घायल… NH-30 पर 2 बाइक की हुई जोरदार भिड़ंत, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में हुए सड़क हादसे में 4 युवक घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे 30 पर फरसगांव के पास शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे दो माटरसाकिल की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में बाइक सवार 4 युवक जख्मी हुए हैं। इन्हें फरसगांव के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, केशकाल के हर्रापड़ाव गांव के रहने वाले विष्णु राम नेताम, कोरगांव निवासी भुनेश्वर नेताम और जुगानी निवासी सुन्हेर नेताम बाइक पर जुगानी से केशकाल की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान फरसगांव के छोटे मोड के पास कोंडागांव से फरसगांव की तरफ आ रहे बाइक सवार भूपेंद्र बघेल के साथ इनकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद चारों युवक घायल हो गए। सभी को हाथ, पैर समेत अन्य जगहों पर चोटें लगी है।