CG में पैंगोलिन की तस्करी : पति-पत्नी और दामाद सहित 5 गिरफ्तार… आरोपियों ने 12 लाख में किया था सौदा, ग्राहक बनकर पहुंची वन विभाग की टीम
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में वन विभाग की टीम ने दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन की तस्करी करते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पति-पत्नी और दामाद भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि एक किसान के खेत में पैंगोलिन पहुंचा था, जिसे आरोपियों ने पकड़कर अपने पास रख लिया और उसे बेचने की फिराक में था। आरोपियों ने 12 लाख रुपये में पैंगोलिन का सौदा भी कर दिया था।
इसी बीच वन अमले ने आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों के पास से जिंदा पैंगोलिन बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कोयलीबेड़ा के कतरूकुरूशबोड़ी गांव निवासी किसान सहदूराम के खेत में एक पैंगोलिन पहुंच गया। उसे देख किसान सहदूराम ने पकड़ लिया और घर में ही रख लिया।
सहदूराम और उसकी पत्नी पैंगोलिन को खाने के लिए अंडे भी दे रहे थे। सहदूराम ने इस बात की जानकारी पालारास निवासी अपने दामाद देवानंद को दी। ससुर-दामाद ने मिलकर पैंगोलिन को बेचने का प्लान बनाया।
इस साजिश में देवानंद ने अपने दो साथियों राजेंद्र राजपूत और धनवीर को भी शामिल कर लिया। तीनों पैंगोलिन लेकर कार से भानुप्रतापपुर की ओर निकले थे।
इस बीच वन विभाग को सूचना मिल गई और उन्होंने ग्राहक बनकर आरोपियों से संपर्क किया। साथ ही एक टीम ने आरोपियों का पीछा शुरू किया। वे खंडी नदी के पास पहुंचे थे कि टीम ने घेरकर उन्हें पकड़ लिया।