भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट… छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में भारी बरसात होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा के साथ ही कुछेक स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। विभाग द्वारा प्रदेश में भारी से अति भारी बरसात होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 24 घंटों में प्रदेश के बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोण्डागांव, कांकेर, नारायणपुर, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, बालोद, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, कबीरधाम, बलौदा बाजार-भाटापारा, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा और उससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा है कि भारी बरसात के कारण नदी व नहरों का जलस्तर बढ़ सकता है। खेत डूब सकते हैं और फसलें जलमग्न हो सकती हैं। वहीं रेलवे और सड़क परिवहन पर भी जलजमाव का असर हो सकता है। ऐसे में इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
रायपुर में हुई भारी बरसात
बता दें कि बीते दो तीन दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। रायपुर में भी सोमवार रात से बरसात जारी है। यहां मंगलवार को सुबह 8.30 बजे तक 27.8 मिलीमीटर बरसात हो चुकी थी। माना में सुबह 8.30 बजे तक 78.9 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई। बरसात दिन भर होती रही।
बस्तर संभाग में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। संभाग के सातों जिलों में पिछले 3 दिनों से बारिश हो रही है।
बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जैसे जिलों में नदी नाले उफान पर आने से बाढ़ की स्थिति बन गई है। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।