पंकज दाऊद @ बीजापुर। एनएच 63 पर तिमेड़ में इंद्रावती नदी पर बनाए गए 630 मीटर लंबे पुल को मंगलवार की दोपहर आवाजाही के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। इसके पीछे पुल की लोड टेस्टिंग को बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक इस बारे में भोपालपटनम तहसीलदार शिवनाथ बघेल को सोमवार को कंपनी की ओर से सूचना दी गई थी। हालांकि, इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि कब तक ये परीक्षण चलेगा।
जानकारों के मुताबिक इस पुल में 21 स्पाॅन हैं। स्पाॅन यानि एक खंबे से दूसरे खंबे के बीच का हिस्सा। बताया गया है कि परीक्षण के दौरान विभाग की ओर से एक कंसलटेंट मौजूद रहते हैं। एक स्पाॅन के टेस्ट में पांच दिन भी लग सकते हैं।
हालांकि, सभी स्पाॅन का परीक्षण नहीं होता है। कुछ चुनिंदा स्पाॅन का परीक्षण किया जाता है। अभी ये साफ नहीं है कि कितने स्पाॅन का परीक्षण किया जाना है और इसमें कितने दिन लगेंगे।
जानकारों का कहना है कि लोडेड ट्रक को किसी स्पाॅन में रखकर स्लैब के झुकाव की रिपोर्टिंग की जाती है। परीक्षण के बाद कंसलटेंट रिपोर्ट विभाग को भेजते हैं। इसका विभाग के इंजीनियर विश्लेषण करते हैं और फिर ओके रिपोर्ट दी जाती है।
बता दें कि पिछले माह इंद्रावती नदी पर ये पुल बनकर तैयार हो गया था और इस पर आवाजाही भी शुरू हो गई थी लेकिन अचानक पुल बंद कर दिए जाने से लोगों के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है। पुल बन जाने से जगदलपुर और भोपालपटनम से महाराष्ट्र सिरोंचा तक बसें चल रही थीं। अब इनका संचालन बंद हो जाएगा।
कहीं बदला तो नहीं..!
गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही इस पुल का ठेका लेने वाली कंपनी के चार टिप्परों, एक पोकलेन, एक ड्रील मशीन और एक जनरेटर को भोपालपटनम में वन विभाग एवं राजस्व के अमले ने जब्त किया था। कंपनी के लोग भोपालपटनम से अवैध रूप से गिट्टी महाराष्ट्र ले जा रहे थे। स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि बदला लेने के फेर में कंपनी द्वारा अनिश्चितकाल के लिए कहीं पुल बंद तो नहीं कर दिया गया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।