नदी में डूबा सीमेंट की बोरियों से भरा ट्रक, ड्राइवर और हेल्पर ने ऐसे बचाई जान ! देखिए Video
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर बारिश लोगों के लिए आफत बनकर सामने आई है। यहां भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आने से बाढ़ के हालात बन गए हैं।
सोमवार को भारी बारिश की वजह से नेशनल हाइवे क्रमांक 63 पर अवागमन फिर ठप हो गया। भोपालपटनम तारलागुडा़ मार्ग पर रामपूरम के चिंतावागू नदी में बाढ़ आने से यह मार्ग बाधित हो गया था। बाढ़ का पानी पुलिया से लगभग 5 फीट पानी ऊपर बह रहा था।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बार्डर पर एक ट्रक पानी में डूब गया। बताया जा रहा है कि यह ट्रक तेलंगाना से सीमेंट की बोरियां भरकर भोपालपटनम की ओर आ रहा था। तभी रामपूरम के पास चिंतावागु नदी में ट्रक पानी में डूब गया। हादसे के वक्त ट्रक में करीब 300 सीमेंट की बोरियां भरी थी।
बताया जा रहा है कि पुलिया पार करने के दौरान ट्रक का इंजन बंद हो गया और ट्रक पानी में डूब गया। हालांकि, ट्रक में सवार ड्राइवर और हेल्पर ग्रामीणों की मदद से किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
घटना के वक्त मौके पर कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने तत्काल इसकी सूचना पास के ही गांव के ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने लकड़ी की छोटी नाव लाई और उसे चलाते हुए ट्रक तक पहुंचे। फिर काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे ड्राइवर और हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।