दर्दनाक हादसा : दीवार गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत… सोते समय गिरी घर की दीवार, माता-पिता समेत 3 बच्चों ने तोड़ा दम
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता समेत 3 बच्चे शामिल है।
पंखाजूर इलाके के बांदे थाना क्षेत्र की यह पूरी घटना है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते यह हादसा हुआ है। मृतकों में तीन बेटियां और उनके माता-पिता शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, इरपानार क्षेत्र के पीवी 110 गांव में रविवार देर रात हादसा हुआ। यहां रहने वाले पिरमल मलिक के घर की दीवार गिरने से परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रात को सभी लोग सो रहे थे। तभी भारी बारिश के चलते घर की कच्ची दीवार गिर गई, जिसके मलबे में दबने से पूरा परिवार असमय काल के गाल में समा गया।
घटना की जानकारी सुबह गांव वालों को हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। स्वतंत्रता दिवस के दिन दुखद घटना सामने आने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि बीते दो दिनों से क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। जिससे क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, वहीं निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है।