Bank Holiday 2024, Bank Holiday List 2024, May Bank Holiday 2024 : आम जनता के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की गई है। ऐसे में इस सप्ताह सिर्फ तीन दिनों के लिए बैंक खुलेगा। दरअसल दूसरे चौथे शनिवार और रविवार के कारण क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पर्व के मौके पर बैंक में छुट्टी रहती है।
ऐसे में आरबीआई द्वारा जारी की गई लेटेस्ट बैंक हॉलिडे लिस्ट के तहत इस हफ्ते केवल तीन ही दिन बैंक खुले रहेंगे। ऐसे में ग्राहकों को जल्द से जल्द अपनी जरूरी काम को पूरा कर लेना चाहिए।
इस दिन बंद रहेंगे बैंक
- 20 तारीख को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग होनी है। ऐसे में 23 शहर में आज बैंक को बंद रखा गया है। बिहार के सीतामढ़ी मधुबनी मुजफ्फरपुर सारण हाजीपुर से ही झारखंड के चतरा, कोडरमा हजारीबाग में बैंकों को बंद रखा गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में भी आज चुनाव की वोटिंग के कारण बैंक बंद किए गए।
- 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
- 25 मई को चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 26 को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
सप्ताह केवल तीन दिन ही बैंक का संचालन
इस सप्ताह केवल तीन दिन ही बैंक का संचालन किया जाएगा। बैंक हॉलिडे होने की वजह से ग्राहक आसानी से एटीएम के लिए ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑनलाइन बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
जरूरी काम को जल्द से जल्द पूरा करने की सलाह
हालांकि बैंक के जरिए काम को पूरा करने के लिए आपको तीन दिन का समय मिला है। 3 दिन के भीतर अपने जरूरी काम को जल्द से जल्द पूरा करने की सलाह दी जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।