मार्च में छुट्टी ही छुट्टी : 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, इसी महीने निपटा लें सारे काम… यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। फरवरी का महीना कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। अगले महीने यानी मार्च में होली, रामनवमी जैसे त्यौहार पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।
अगर आप अगले महीने बैंक संबंधी कोई जरूरी कार्य करने वाले हैं तो आपको जानना जरूरी है कि मार्च महीने में बैंक कब-कब बंद रहेंगे। इस खबर में आप आगे मार्च में पड़ने वाले छुट्टियों के बारे में जानेंगे।
आपको बता दें कि RBI की ओर से मार्च की छुट्टियों का ऐलान हो गया है, त्योहारों के सीजन में करीब 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें वीकेंड भी शामिल हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार, मार्च महीने में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 12 दिन बंद रहेंगे।
हालांकि, बैंकों के अवकाश की वजह से ऑन लाइन सेवाओं ओर एटीएम के ट्रांजेक्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
मार्च 2023 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट…
5 मार्च – रविवार अवकाश
8 मार्च – होली
11 मार्च – (माह का दूसरा शनिवार)
12 मार्च – रविवार अवकाश
19 मार्च – रविवार अवकाश
22 मार्च – गुड़ी पड़वा/उगादी
25 मार्च – (महीने का चौथा शनिवार)
26 मार्च – रविवार अवकाश
30 मार्च – रामनवमी