सिलगेर मामले में CM भूपेश ने गठित की समिति… कमेटी मौके पर पहुंच ग्रामीणों से चर्चा कर जुटाएगी तथ्य… समिति में बस्तर सांसद दीपक बैज के अलावा कांग्रेस के 8 MLA शामिल
रायपुर @ खबर बस्तर। बस्तर में सिलगेर पुलिस कैंप को हटाने को लेकर चल रहे ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बीच भूपेश सरकार ने एक समिति का गठन किया है। जो मौके पर पहुंच ग्रामीणों से चर्चा कर तथ्य जुटाएगी और इस मसले का हल निकालने की कोशिश करेगी।
सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन किया है। जिसमें बस्तर के 8 कांग्रेस विधायक भी शामिल हैं। ये समिति जल्द ही सिलगेर जाकर मामले की वस्तुस्थिति से अवगत होगी और आपनी रिपोर्ट सीएम को प्रस्तुत करेगी।
मान. मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी ने सेलगर प्रकरण में बस्तर के सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में जनप्रतिधियों की एक समिति का गठन किया है।
यह समिति स्थानीय लोगों से चर्चा कर तथ्य जुटाएगी। प्रशासनिक अधिकारी समिति के साथ होंगे।
1. श्री दीपक बैज, सांसद, अध्यक्ष
2. श्री लखेश्वर बघेल— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 1, 2021
3. श्री संत नेताम
4. श्रीमती देवती कर्मा
5. श्री शिशुपाल शोरी
6. श्री अनूप नाग
7. विक्रम मंडावी
8. श्री राजमन बेंजाम
9. चंदन कश्यपयह जनप्रतिनिधि समिति के सदस्य होंगे।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 1, 2021
कमेटी में ये विधायक शामिल
सरकार द्वारा सिलगेर प्रकरण के लिए गठित की गई समिति की अगुवाई बस्तर सांसद दीपक बैज करेंगे। उनके अलावा बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधायक संत नेताम, देवती कर्मा, शिशुपाल शोरी, अनूप नाग, विक्रम मंडावी, राजमन बेंजाम और चंदन कश्यप भी इस कमेटी का हिस्सा रहेंगे। सीएम के निर्देशानुसार जनप्रतिनिधिनियों की इस कमेटी के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर जाएंगे।
क्या है मामला
आपको बता दें कि बीजापुर व सुकमा जिले की सीमा पर बसे सिलगेर गांव के पास हाल ही में सुरक्षा बलों का कैम्प स्थापित किया गया है। इसी के विरोध में दोनों जिलों के आदिवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बीच 16 मई को हुई फायरिंग में 3 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। वहीं 18 लोग घायल हो गए थे।
Read More:
सिलगेर में बढ़ने लगा है तनाव, कैम्प हटाने की मांग पर 19 दिन भी अड़े ग्रामीण… पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों से की बातचीत, गोण्डवाना समाज से भी खफा हैं आंदोलनकारी https://t.co/4JM92y0CHw
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 31, 2021
पुलिस का दावा है कि इस घटना में मारे गए तीनों लोग नक्सली हैं, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि ये निर्दोष ग्रामीण थे। पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की आड़ में नक्सलियों ने गोलीबारी की, जिसके जवाब में जवानों को फायरिंग करनी पड़ी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।