बीजापुर को अब ‘गुलाब’ से खतरा !जानिए, आखिर क्या होगा अगले 48 घंटे में
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले की ओर तेजी से एक चक्रवाती तूफान बढ़ रहा है और अगले 48 घंटों में गुलाब नाम का ये तूफान यहां पहुंच जाएगा। इससे तेज बारिश और अंधड़ की आशंका जताई जा रही है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी भीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एक गहरा अवदाब उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के उपर स्थित है। ये पष्चिम दिषा में बारह किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है।
इस चक्रवाती तूफान का नाम गुलाब है। ये 25 सितंबर की सुबह साढ़े पांच बजे तक गहरे दबाव के रूप में बदल गया है। इसकी स्थिति बंगाल की खाड़ी में गोपालपुर से पूर्व दक्षिण पूर्व दिशा में 510 किमी दूर कलिंगपटनम से 590 किमी दूर पूर्व उत्तर पूर्व में स्थित है।
इस गहरे दबाव का अगले 12 घंटे में और प्रबल होकर एक चक्रवाती तूफान के रूप में बदल जाने की आशंका है। इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते उत्तर तटीय आंध्रप्रदेष और दक्षिण ओड़िशा के तट के उपर विषाखापटनम गोपालपुर के बीच कलिंगपटनम के पास 26 सितंबर को पहुंचने की संभावना है।
???????????? ये Video देखा क्या…
कृषि मौसम वैज्ञानिक भीरेन्द्र कुमार पालेकर ने बताया कि इसके प्रभाव से बीजापुर जिले में 27 एवं 28 सितंबर को लगभग 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही मूसलाधार बारिश की संभावना है।
कृषि विज्ञान केन्द्र की मौसम इकाई ने किसानों को सलाह दी है कि खड़ी फसलों में खाद एवं दवाएं अभी ना डालें। सब्जी के खेतों में जल निकासी की उचित व्यवस्था करें। पशुओं को बाहर ना बांधें और आम लोगों को गैर जरूरी कामों से बाहर ना घूमने की समझाईश दें।
????????????कवासी लखमा कैसे बने छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री… देखिए ये Video…
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |