BJP नेताओं की हत्या से दहशत: BJYM मंडल अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, जिलाध्यक्ष को भेजा पत्र
बीजापुर @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा बीते कुछ दिनों से जनप्रतिनिधियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पिछले 10 दिनों के भीतर भाजपा के 3 नेताओं की हत्या माओवादियों द्वारा की जा चुकी है।
इसी बीच, विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी को बीजापुर में एक बड़ा झटका लगा है। भोपालपटनम ब्लॉक के सक्रिय नेता और भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष गिरिजा शंकर तामड़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि गिरिजा शंकर तामड़ी ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार को सोमवार को त्याग पत्र भेजा है, जिसमें खुद को पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का आग्रह किया है।
इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने बताया कि भोपालपटनम युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गिरिजा शंकर तामड़ी का इस्तीफा मिला है। हालांकि, अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि गिरिजा शंकर तामड़ी भोपालपटनम क्षेत्र में भाजपा के लिए पिछले करीब 10 सालों से सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे। वे इससे पहले युवा मोर्चा के महामंत्री भी रहे।
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष तामड़ी द्वारा अचानक भाजपा छोड़ने की खबर ने सियासी गलियारे में हलचल मचा दी है। हालांकि, उन्होंने अपने त्यागपत्र में इस्तीफा देने का कारण नहीं लिखा है।