बेटे की शादी में TS सिंहदेव संग जमकर थिरके CM भूपेश बघेल… विवाह समारोह में दिग्गज नेताओं ने की शिरकत, देखिए शादी की EXCLUSIVE तस्वीरें
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल के बेटे की शादी में रविवार को कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की। बारात के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ मुख्यमंत्री बघेल ने जमकर डांस किया। इतना ही नहीं, वे और भी कई राजनीतिक दिग्गजों के साथ भी जमकर थिरके।

नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य का विवाह संपन्न हुआ, जहां पर शादी की विभिन्न रश्में निभाई गईं। इस मंगल अवसर पर सीएम के परिवार के बड़े बुजुर्गों के अलावा कई सियासी दिग्गज बेटे बहु को आर्शीवाद देने पहुंचे थे।
बताया गया कि रिसॉर्ट में ही वर व वधु पक्ष के लोग ठहरे हुए थे। रविवार की दोपहर चिरंजीव चैतन्य की बारात निकली। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल समेत तमाम बाराती नाचते गाते रिसॉर्ट के एक हिस्से मे बारात लेकर पहुंचे। जहां वधु पक्ष के लोग रुके हुए हैं।
सीएम के बेटे की शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें सीएम के समधी उन्हें गले लगाते हुए दिख रहे हैं। बारात लेकर जैसे ही सीएम पहुंचे, उनके समधी ने उनका गले लगाकर स्वागत किया। बारात में छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे प्रदेश के भी दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा। इस दौरान सीएम, मंत्री सिंहदेव के हाथ पकड़े हुए भी दिखाई दिए।
विवाह समारोह में दूल्हे चैतन्य ने क्रीम कलर की डिजाइनर शेरवानी और कलगीदार साफा पहन रखा था। जबकि सीएम भूपेश बघेल सफेद रंग की शेरवानी और रंगीन साफे में नजर आए।

ये दिग्गज जुटे शादी में
इस शादी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह गोहिल, राजीव शुक्ला, बीके हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे कई दिग्गज शामिल हुए। सियासी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।