शांति वार्ता की पेशकश पर CM भूपेश बघेल बोले– पहले संविधान पर विश्वास जताएं नक्सली, तभी होगी बातचीत
रायपुर @ खबर बस्तर। नक्सलियों की ओर से की गई शांति वार्ता की पेशकश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। सीएम ने साफ किया है कि नक्सलियों से बातचीत तभी संभव है, जब वे देश के संविधान पर विश्वास व्यक्त करें।
शनिवार को प्रतापपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उक्त बातें कही। सीएम ने कहा कि नक्सली पहले देश के संविधान पर विश्वास व्यक्त करें। उसके बाद उनसे किसी भी मंच पर बातचीत की जा सकती है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुंच रही है और इन योजनाओं ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आदिवासियों का दिल जीता है। अब वहां के लोग गांव में सड़के बनाने और कैंप खोलने की मांग कर रहे हैं।
सीएम ने दावा किया कि राज्य सरकार की नीति से प्रदेश में नक्सलवाद कम हुआ है और वे अब एक छोटे से क्षेत्र में सिमटकर रह गए हैं।